दिग्गज अभिनेता इरफान खान नहीं रहे

भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार इरफान खान का असमय जाना आंखो को यकीन नहीं होता। क्या सच में अपने करोड़ों चाहने वालों को रूला गया इरफान, हां यही जिंदगी का हकीकत है, वें अब हमारे बीच नहीं रहे। टेलीविजन से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में उनको उनके किरदार के नाम से जाना जाता है। यह एक कलाकार के लिये बहुत बड़ा सम्मान है। उनका हर किरदार यादगार रहा है जिसे लोग कभी नहीं भूल पायेंगे। अनेक फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए राष्ट्रीेय पुरस्कार पाने वाले इरफान खान को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। हमेशा लीक से हटकर धीर और गंभीर आंखों से अभिनय कर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले महान कलाकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

POPULAR POSTS