पीएम मोदी ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ का किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य अंचल को मिला अनेक सौगात


छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई प्रधानमंत्री अपने प्रथम कार्यक्राल में चौथी बार पहुंच रहे है। बीजापुर जिले के गांव जांगला के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गई है। संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती जी कि जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इससे पहले उन्होंने 1 9, 2015, 9 नवं, 2015 को नयावापुर, और कुरुबहाट गांव (डोंगरगढ़ ब्लॉक राजनांदगांव जिला) का दौरा किया था, और 1 नवंबर, 2016 को उन्होंने नई रायपुर में राज्योत्सव में भाग लिया था। ​जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधान मंत्री 9.20 बजे भारतीय वायुसेना की उड़ान से नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे और जगदलपुर (बस्तर) 11.30 बजे पहुंचेगे, वहां से वह 12.25 बजे तक जांगला पहुंचकर ‘आयुष्मान भारत योजना’ सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ तथा विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


यह योजना भारत के 10 करोड़ गरीब लोगों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान करेगी। इस योजना के तहत इन परिवारों के 40-50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। लाभार्थी सरकार द्वारा भर्ती अस्पताल में गंभीर रोगग्रस्त रोगियों के नि: शुल्क चिकित्सा उपचार का लाभ उठाने के हकदार होंगे। प्रधान मंत्री जी जांगला के उप-स्वास्थ्य केंद्र में आयुषमान भारत योजना और संबंधित कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर, वह स्थानीय और ब्लॉक-स्तरीय श्रमिकों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधान मंत्री जी जांगला सहित बीजापुर के सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का उद्घाटन करेंगे। इन शाखाओं के उद्घाटन के साथ, बस्तर राजस्व विभाग के 21 गांवों, जो पहले नहीं थे, उन्हें एटीएम सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कोंदगाव जिले के उरानबेद गांव और दंतेवाड़ा जिले के पांन्डम गांव को बैंक की अपनी शाखा भी मिलेगी। साथ ही नव निर्मित रेल लाइन का अनावरण करेंगे और उत्तरी बस्तर के लोगों के लिए एक यात्री ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। 

इसके साथ, उत्तर बस्तर को रेलवे नेटवर्क और सेवाओं से जोड़ा जाएगा। नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़ सरकार के बस्तर नेट परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन जांगला में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इस परियोजना के तहत, बस्तर के दूरदराज के गांवों तक इंटरनेट की पहुंच का विस्तार करने के लिए बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, कोंदगाव, सुकमा और दंतेवाड़ा में ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क का विकास किया जा रहा है। यह नेटवर्क लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर तक फैला होगा। यह परियोजना दो चरणों में लागू की जाएगी, पहले चरण में 405 किमी नेटवर्क और दूसरी में 431 किमी नेटवर्क विकसित किया जाएगा। 

प्रधान मंत्री के जांगला दौरे के दौरान, मोदी राज्य सरकार द्वारा आयोजित बीजापुर जिला के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के आधार पर प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे। श्री मोदी छत्तीसगढ़ सरकार की भारत बीपीओ पदोन्नति योजना के अंतर्गत ग्रामीण बीपीओ केंद्र की स्थापना करेंगे, जो कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा स्रोत साबित हो रहा है। । श्री मोदी पीएमजीएसवाई के तहत जंगला में 1043 करोड़ रुपये के सड़कों और पुलों का आधार स्थापित करेंगे। वह इंद्रावती नदी के ऊपर उच्च गुणवत्ता वाले पुल का भी निर्माण करेगा।  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामान और सब्सिडी भी वितरित करेंगे। प्रधान मंत्री के दौरे के दौरान जांगला में आयोजित होने वाले ये कार्यक्रम में रमन सिंह की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा अतिथि के रूप में भाग लेंगे। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा श्री गौरीशंकर अग्रवाल और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री, बस्तर के सांसद श्री दिनेश कश्यप भी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सलमान खान वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी

हिन्दी सिनेमा जगत में सबसे खराब दिन के रूप में देखा जाये तो वह है 1998 वर्ष का अक्टूबर माह। इसी दिन फिल्म जगत के चार बड़े सितारे वन्यजीव अधिनियम की धारा 9/ 51 के तहत दोषी पाये गये। राजस्थान जोधपुर के जंगलों में छुट्टी मनाने पहुंचे कलाकारों ने एक निरिह वन्य प्राणी का शिकार कर दिया। सूरज बड़जात्या अपनी बेहतरीन फिल्म हम साथ साथ की शुटिंग करने जोधपुर पहुंचे थे।​ फिल्म में अहम किरदान निभा रहे सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसने सिनेमा जगत की छवि धुमिल कर दी। एक तरफ तो हम वन्य जीव संरक्षण की बात करते है और दूसरी ओर निरिह प्राणी का शिकार कर आंनद मनाते है। तब से अब तक यह केस कभी काफी मजबूत तो कभी कमजोर होता आ रहा है, सनमान के साथ भी गिरफ्तारी और जमानत का खेल चल रहा है। 




  • शिकार प्रकरण की तारीखें 27 सितंबर1998, 28 सितंबर1998, 1 अक्टूबर1998, 2 अक्टूबर1998  की रात बताई गई।
  • 12 अक्टूबर, 1998 को सलमान ख़ान की गिरफ्तारी हुई। 
  • 13 अक्टूबर, 1998 को जोधपुर के वन्य विभाग के दफ्तर में जांच अधिकारियों ने सलमान ख़ान और गवाहों के बयान दर्ज किए।  
  • 17 अक्टूबर, 1998 को सलमान बेल पर जोधपुर जेल से रिहा हुए।
  • 7 फ़रवरी, 2006 को निचली अदालत ने 1 साल जेल और पांच हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई।
  • 10 अप्रैल, 2006 को जोधपुर की अदालत ने दूसरे चिंकारा मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए वन्य जीवन क़ानून की धारा 51 और 52 के तहत पांच साल जेल और 25 हज़ार रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई।
  • 24 अगस्त, 2007 को जोधुपर के सेशन कोर्ट ने निचली अदालत से मिली सज़ा की पुष्टि की। तब छह दिनों तक यानी 26 अगस्त से 31 अगस्त, 2007 तक सलमान जेल में रहे। 31 अगस्त, 2007 को राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान की सज़ा को निलंबित कर दिया।

  • 5 अप्रेल 2018 को एक बार फिर काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को जोधपुर सेशन्स कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है, साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

hindi film actress salman khan

hindi film star saif ali khan

hindi film actress tabu

hindi film actress neelam

hindi film actress sonali bendre


सन् 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ है' की सूटिंग के दौरान फिल्म में अहम किरदार निभा रहे सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और निलम पर काले हिरण के शिकार का केस दर्ज हुआ। फिल्म की सूटिंग चल रही थी राजस्थान, जोधपुर की हसिनवादियों में तभी शिकार के शौकिनों ने संरक्षित वन्य जीव पर डाली अपनी बूरी नजर। लम्बी बहस और गवाही के बाद सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को इस केस से बरी कर दिया गया। लम्बे से जा फसे सल्लू मिया। क्योकि उनके पास था 32 और 22 बोर का रायफल था। रायफल तो लायसेंसी था किन्तु जब यह वक्या हुआ उस दौरान उनकी वैध्यता समाप्त हो चुकी थी।

केस, जांच, गवाह, गिरफ्तारी और जमानत का खेल 20 से चल रहा है। हाल ही में फिर इस केस में जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को 5 अप्रल को 5 साल की सजा सुनाई। सलमान खान को जोधपुर जेल में रखा गया, आखिर फिर से उनको 50-50 हजार के दो मुचलके जमानत दे दी गई।

wildlife protection act 1972 pdf

सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके सलमान ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत सन १९८८ में पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की, लेकिन उनका कैरियर परवान चड़ा १९८९ में रिलीज़ हुई मैंने प्यार किया से। सलमान ने- बीवी हो तो ऐसी, मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफ, पत्थर के फूल, कुर्बान, लव, साजन, सूर्यवंशी, एक लड़का एक लड़की, जागृति, निश्चय, चन्द्र मुखी, दिल तेरा आशिक, अंदाज़ अपना अपना, हम आपके हैं कौन, चांद का टुकड़ा, संगदिल सनम, करण अर्जुन, वीरगति, मझधार,
 खामोशी, जीत दुश्मन दुनिया का, जुड़वां, औज़ार, दस, दीवाना मस्ताना, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, सर उठा के, जियो, बंधन, कुछ कुछ होता है, जानम समझा करो, बीवी नं॰ १, सिर्फ तुम, हम दिल दे चुके सनम, हैलो ब्रदर, हम साथ साथ हैं ,दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई, हर दिल जो प्यार करेगा, ढाई अक्षर प्रेम के, कहीं प्यार ना हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके, तुमको ना भूल पाएंगे, हम तुम्हारे हैं सनम, ये हैं जलवा, लव एट टाइम्स स्क्वायर, स्टम्प्ड, तेरे नाम, बागबान, गर्व, 
मुझसे शादी करोगी, फिर मिलेंगे,दिल ने जिसे अपना कहा, लकी, मैंने प्यार क्यों किया?, नो एन्ट्री, क्यों की, सावन, शादी करके फंस गया यार, जान-ए-मन, बाबुल, सलाम-ए-इश्क़, पार्टनर, मैरीगोल्ड, ओम शांति ओम,सांवरिया,गोड तुसी ग्रेट हो,हैलो,युवराज,हीरोज,मैं और मिसेज खन्ना,वांटेड,लंदन ड्रीम्स, वीर, दबंग, रेडी, किक (२०१४ फिल्म), दबंग २, जय हो, एक था टाइगर, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, ट्युबलाइट, टाइगर जिंदा है..... में उमदा अदाकारी दिखाई।

POPULAR POSTS