बॉलीवूड सिनेमा जगत के लिये अगस्त का माह कुछ खास बनता दिख रहा है क्योकि इस महीने पांच बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमें से 4 फिल्म इंटरटेमेंट से भरपूर है और पांचवीं दाउद की आतंकवाद पर बनाई गई है। माया नगरी में पहली बार ऐसा हुआ की माह की रिलीज सभी फिल्म लगभग एक ही टेस्ट का है। ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा की कौन सी फिल्म दर्शकों के बीच अपना छाप छोड़ने में कामयाब होती है। फिल्मों का ट्रेलर देखने से ऐसा लगाता है कि सभी फिल्म एक दूसरे से काफी अलग है, दर्शक चारों फिल्म को अलग-अलग तरह ये एंजवाय करेंगे।
एक साथ अगस्त माह में ही कई मनोरंजक फिल्मों की बारिश लाने के पीछे निर्माताओं का यह भी कारण हो सकता है कि मौसम सुहाना मिजाज और त्योहारों के कारण दर्शक इंटरटेनमेंट के लिये टॉकीज तक आयेंगे। बहरहाल कौन सी फिल्म कितना बिसनेस करता है, उनकी हिट रेङ्क्षटंग पोजिशन क्या है ये तो समय आने के बाद ही पता चलेगा।
जब हैरी मेट सेजल
[4 Aug 2017-Jab Harry Met Sejal]

निर्माता गौरी खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से पहले शाहरूख और अनुष्का को 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में एक साथ देखा गया था।
फिल्म में एक अलग तरह की लव स्टोरी को दिखाय गया है जिसमें हरिंदर सिंग नेहरा जो कि यूरोप में टूरिंग गाइड है वहीं सेजल एक पंजाबी परिवार की लड़की है जिसका टूर के दौरान सगाई से की अंगूठी गुम हो जाती है।
सेजल और हरि अंगूठी ढूंढते-ढूंढते करीब हा जाते है। फिल्म में दोनों की बीच ही नोकझोक से हास्य पैदा करने की कोशिश की है। गीतों को संगीत से सजाया है प्रीतम ने फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा के अलावा एवलिन शर्मा, सयानी गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आयेंगे।
टॉयलेट- एक प्रेम कथा
[11 Aug 2017-Toilet Ek Prem Katha]
11 अगस्त को रिलीज हो रही है 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा'। यह फिल्म पूरी तरह से हास्ट बीट पर बनाई गई है जिसे शौचालय के लिए जनजागरण की मुहिम के तरह एक नये प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। या यू कहे कि बालीवूड पर भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का प्रभाव पड़ रहा है।
फिल्म में अक्षय कुमार हास्य भूमिका में फिर एक बार दर्शकों के बीच आ रहे है। इससे पहले 'जॉली एलएलबी-2' में अक्षय को इसी तरह की कॉमेडी करते देख चूके है। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में हास्य घर में शौचालयों की संदेश को लेकर पैदा की गई है।
अक्षय की नई नवेली दुल्हन घर में शौचालय न होने से खफा हो जाती है और करती है यदि मुझे पहले ही पता होता तो शादी ही नहीं करती। फिर क्या है अक्षय की बीवी नाराज होकर मायके चली जाती है तब शुरू होता है शौचालय बनाने का प्रसंग।
फिल्म का निर्देशन किया है नारायण सिंह और निर्माता है अरुणा भाटिया, शीतल भाटिया। फिल्म की पटकथा और कहानी सिद्धार्थ गरिमा की है। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे।
हसीना
[18 Aug 2017- Haseena]

बरेली की बर्फी
[18 Aug 2017- Bareilly Ki Barfi]

18 अगस्त को ही रिलीज हो रही है एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बरेली की बर्फी'। फिल्म की महानी तीन युवाओ के इर्दगिर्द घुमती है। जिसमें आयुषमन खुराना एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक हैं जबकि राजकुमार राव आयुषमान खुराना के लिये प्रेम में छपाई का काम कर रहे हैं।
कृति सानॉन फिल्म में महिला नेतृत्व की भूमिका निभा रही है, जो उत्तर प्रदेश की एक युवा समकालीन लड़की की भूमिका निभा रही है।
फिल्म का निर्देशन किया है अशविनी अय्यर तिवारी ने और निर्माता है विनीत जैन, रेणु रवि चोपड़ा।
फिल्म 'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सानोन, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आयेंगे।


कृति सानॉन फिल्म में महिला नेतृत्व की भूमिका निभा रही है, जो उत्तर प्रदेश की एक युवा समकालीन लड़की की भूमिका निभा रही है।
फिल्म का निर्देशन किया है अशविनी अय्यर तिवारी ने और निर्माता है विनीत जैन, रेणु रवि चोपड़ा।
फिल्म 'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सानोन, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आयेंगे।
ए जेंटलमैन

सीता मेनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीज, दर्शन कुमार और सुनील शेट्टी फिल्म में अहम किरदार में है।

अब यह तो आने वाला वक्त तय करेगा की फिल्म को लेकर किसने कितना काम किया हैै फिलहाल प्रदर्शन को अभी छोड़ा समय है।
----------------------------------------------------------------
- 4 अगस्त 2017 को प्रदर्शित हो रही है निर्माता गौरी खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' मेंं शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा है।
- 11 अगस्त 2017 को प्रदर्शित हो रही है अरुणा-शीतल भाटिया की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
- 18 अगस्त 2017 को प्रदर्शित हो रही है नाहिद खान की फिल्म 'हसीना पारकर' में श्रद्घा कपूर और सिद्धार्थ कपूर अहम किरदार में नजर आयेंगे।
- 18 अगस्त 2017 को ही प्रदर्शित हो विनीत जैन और रेणु रवि चोपड़ा की फिल्म 'बरेली की बर्फी' में आयुष्मान खुराना, कृति सानोन मुख्य भूमिका में है।
- 25 अगस्त 2017 को प्रदर्शित हो रही है राज और डीके. की फिल्म 'एक जेंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीज और सुनील शेट्टी अहम किरदार में है।
---------------------------------------------------------------
Ref- All video YouTube and Photo screenshots in the official trailer